पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर मंे आज उमड़ी भारी भीड़
आज संकष्ट चतुर्थी के पावन अवसर पर पुणे शहर के मध्य भाग में स्थित श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में हजारों की संख्या में भाविकों ने दर्शन लाभ लिया। भगवान श्री गणेश जी के भक्तों की भीड़ इतनी थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्पेशल कमांडो नियुक्त किए गए थे फिर भी वाहनों के आवाग…