पुणे, भारत डायरी समाचार सेवा। पुणे में एक 28 वर्षीय महिला के साथ बीती रात दो लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला ने विमानतल पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है।
पीडिता की ओर से पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार पीडिता कोंढवा परिसर की निवासी है और उसका अपना साडियों के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस है।
पुलिस के अनुसार पीडिता रविवार रात कोरेगांव पार्क के मुंढवा रोड स्थित एक होटल में खाना खाने आई थी। रात करीब 12 बजे के आस-पास वह होटल से बाहर निकली तो उसे घर जाने के लिए सवारी नहीं मिली। वह सवारी की प्रतीक्षा में खडी थी तभी एक व्यक्ति उसके पास स्कूटी लेकर आया और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की जिसे पीडिता ने स्वीकार कर लिया और उक्त व्यक्ति के टूव्हीलर पर बैठ गई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी महिला को कोंढवा की ओर न ले जाते हुए बहाने से उसे विमाननगर की ओर ले गया और रास्ते में फोन कर उसने अपने एक अन्य दोस्त को भी बुला लिया और उसी गाडी पर बिठा लिया।
इसके बाद आरोपी महिला को एक सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। महिला ने जान बचाने के इरादे से आरोपियों से कहा कि वे अब उसे मुख्य सडक पर छोड देें जहां से उसे घर जाने के लिए सवारी मिल सके।
इसके बाद आरोपियों ने महिला को फिर गाडी पर बिठाया और ट्रिपल सीट बैठकर तेज रफ्तार में गाडी दौडा दी। विमाननगर इलाके में स्कूटी फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोपी महिला को जख्मी हालात में छोडकर फरार हो गए।
आज पीडिता ने इस मामले में विमानतल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के सहारो आरोपियों को खोजने में लग गई है।
पुणे में 28 वर्षीय महिला से गैंगरेप, हाईप्रोफाइल इलाके का मामला