पुणे विभाग में बाढ़ग्रस्तों के घरों के लिए 220 करोड़ की धनराशि


पुणे, ८ दिसंबर (भा.प्र.) : पुणे विभाग में अतिवृष्टी और बाढ़ केकारण बाधित हुए परिवारों को घर बनाने के लिए २२० करोड़ ३६ लाख २९ हजार रुपयों की मदद देने के लिए राज्य शासन की ओर से मंजरी मिली है। यह निधी राष्ट्रीय आपत्ती प्रतिसाद दल (एनडीआरएफ) और राज्य आपत्ती प्रतिसाट टल (एसडीआरएफ) अंतर्गत दिया जाएगा। पणे विभाग में कोल्हापूर, सांगली. सातारा और पुणे जिले में अतिवष्टी और बाढ़ के कारण बड़े पैमाने में घरों नुकसान हुआ थायह संदर्भ प्रशासन ने किए गए पंचनामा में निदर्शन में आई थीइसी कारण बाधिताओं को मदत देने के बारे में शासन ने यह फैसला लिया है। बाधितो , पुनर्वसन के लिए शासन की ओर से पात्र परिवारों को ग्रामीण और शहरी भाग के अनुसार मदत दी जाएगी। यह मदद पतप्रधान आवास योजना, शबरी, रमाई और आदीम इत्यादी घरकुल योजना के नीचे बाधितों को दी जाएगी