मुंबई 31 मार्च : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 1400 से ज्यादा हो गई है, जबकि 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 200 से ज्यादा केस आए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत 20 से अधिक राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना के कारण देश पूरा लॉकडाउन है. वहीं, आज लॉकडाउन का सातवां दिन है, लेकिन अभी भी मजदूरों का पलायन नहीं रूक रहा है.
मुंबई से आई जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र राज्य में आज 72 नए केसेस मिले हैं जिसे अब महाराष्ट्र राज्य में कुल पूर्णा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है.
इस दौरान राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से राज्य के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रही है इसमें जन सहयोग की आवश्यकता है सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि अब जो लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्ती से सरकार पेश आएगी.